Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी क्‍या होती है ? - What is Secondary Memory in Hindi

prakash group of institution सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) को अलग से जोडा जाता है और यह स्‍टोरेज के काम आती है तो इसे सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस भी कहते हैं , प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) के अपेक्षा इसकी गति कम होती है लेकिन इसकी Storage क्षमता प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) अधिक होती है और जरूरत पडने पर इसे अपग्रेड (घटाया या बढाया) किया जा सकता है , आईये जानते हैं सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) कितने प्रकार की होती है - 1.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) 2.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय डिस्क ( Megnetic Disk)  3.             ऑप्टिकल डिस्क ( Optical Disk) 4.             यूऍसबी फ्लैश ड्राइव ( USB Flash Drive) 1- मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) यह देखने में किसी पुराने जमाने के टेप रिकार्डर की कैस...
prakash group of institution Internet ki khoj kisne kiya इंटरनेट   की खोज के पीछे कई लोगो का हाथ था. सबसे पहले  लियोनार्ड क्लेरॉक ( Leonard Kleinrock  ) ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई बाद में 1962 में J.C.R. Licklider  ने उस योजना के साथ ,  रोबर्ट टेलर   (Robert Taylor)  की मदद से एक   Network   बनाया जिसका नाम “ ARPANET “   था.   ARPANET   को   TELNET   नाम से 1974   में   व्यावसायिक   रूप से उपयोग में लाया गया. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक में आया. History of Internet in hindi ( इन्टरनेट का इतिहास) सबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में    Advance Research Project Agency  ( ARPA ) नाम का नेटवर्क लांच किया गया जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के प्रयोग में लाया गया. सन 1971 में सबसे पहला Email Ray Tomlinson ने भेजा था | जैसे जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे ही इसका इस्तेमाल बढता गया. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक मे आया. ¨ 1969 में अमेरिका के रक्षा व...

मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए

अक्सर लोग स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से परेशान रहते हैं | उस वक्त या तो आप फोन को रिस्टार्ट करते हैं या फिर थोड़ा इंतजार करते हैं कि कुछ देर में यह ठीक हो जाएगा। एक बार हैंग की समस्या शुरू हो गई तो फिर अक्सर यह परेशान करने लगती है। परंतु इस समस्या का समाधान है और आप आसानी से अपने फोन को ठीक कर सकते हैं।   इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ उपाए लाएं हैं जिससे आप अपने फोन की हैंग होने की समस्या से निजात पास सकते हैं: फोन मैमोरी को करें खाली एंड्रायड फोन के उपयोग के दौरान अक्सर अनचाहा डाटा फोन की कैशे मैमोरी में इंस्टॉल हो जाता है। एंड्रायड फोन में ब्राउजर , एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान कुछ अनचाहा डाटा कैशे मैमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जैसे-जैसे भरने लगता है वैसे-वैसे फोन धीमा होने लगता है और हैंग की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में आप कैशे मैमोरी को डीलीट कर फोन हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं। कैशे मैमोरी का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर स्टोरेज में मिलेगा। मैमोरी कार्ड में एप्लिकेशन को करें मूव और इंस्टाॅल आपके स्मार्टफोन...