![]() |
prakash group of institution |
Internet ki khoj kisne kiya
इंटरनेट की खोज के पीछे कई लोगो का हाथ था. सबसे पहले लियोनार्ड
क्लेरॉक (Leonard Kleinrock )ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई बाद में 1962 में J.C.R. Licklider ने उस योजना के
साथ, रोबर्ट टेलर (Robert
Taylor) की मदद से एक Network बनाया जिसका नाम “ARPANET “ था. ARPANET को TELNET नाम से 1974 में व्यावसायिक रूप से उपयोग में लाया गया. भारत
में इन्टरनेट 80 के दशक में आया.
History of Internet in hindi (इन्टरनेट का इतिहास)
सबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के
रक्षा विभाग में Advance Research Project Agency (ARPA)
नाम का नेटवर्क लांच किया गया जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने
के प्रयोग में लाया गया. सन 1971 में सबसे पहला Email
Ray Tomlinson ने भेजा था | जैसे जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे ही इसका इस्तेमाल
बढता गया. भारत में इन्टरनेट 80 के दशक मे आया.
¨1969
में अमेरिका के रक्षा विभाग में एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी (ए0आर0पी0ए0) नाम
का नेटवर्क लांच किया गया, जो युद्ध के समय एक दूसरे को गोपनीय सूचना भेजने के
प्रयोग में लाया गया।
¨The Advanced Research Projects Agency
Network
¨ 1979
में ब्रिटिश डाकघर में पहली बार इण्टरनेट का प्रयोग प्राघोगिकी के रूप में किया
गया
इंटरनेट का उपयोग
·
आपस में बात चीत कर सकते है
·
नए दोस्त बना सकते है
·
किसी भी फाइल को तुरंत ट्रान्सफर कर
सकते है
·
online पढाई कर सकते है
·
घर बैठे शोपिंग कर कर सकते है
·
न्यूज़ पढ़ सकते है
·
मोबाइल, बिजली, phone का बिल जमा कर सकते है.
Nice good information and more information to click the link
ReplyDeletehttps://jiodigitaltech.blogspot.com/2021/04/WhatsApp-Ke-Tips-Trick.html
Super Post bro 😊 👍
ReplyDeleteLearn More
CPU क्या है - CPU में पंखा क्यों लगा होता है ?