Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए

अक्सर लोग स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से परेशान रहते हैं | उस वक्त या तो आप फोन को रिस्टार्ट करते हैं या फिर थोड़ा इंतजार करते हैं कि कुछ देर में यह ठीक हो जाएगा। एक बार हैंग की समस्या शुरू हो गई तो फिर अक्सर यह परेशान करने लगती है। परंतु इस समस्या का समाधान है और आप आसानी से अपने फोन को ठीक कर सकते हैं।   इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ उपाए लाएं हैं जिससे आप अपने फोन की हैंग होने की समस्या से निजात पास सकते हैं: फोन मैमोरी को करें खाली एंड्रायड फोन के उपयोग के दौरान अक्सर अनचाहा डाटा फोन की कैशे मैमोरी में इंस्टॉल हो जाता है। एंड्रायड फोन में ब्राउजर , एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान कुछ अनचाहा डाटा कैशे मैमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जैसे-जैसे भरने लगता है वैसे-वैसे फोन धीमा होने लगता है और हैंग की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में आप कैशे मैमोरी को डीलीट कर फोन हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं। कैशे मैमोरी का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर स्टोरेज में मिलेगा। मैमोरी कार्ड में एप्लिकेशन को करें मूव और इंस्टाॅल आपके स्मार्टफोन...

कंप्यूटर मेमोरी.......

यह Device Input Device के द्वारा प्राप्त निर्देशों को Computer में संग्रहण ( Store) करके रखता है इसे Computer की याददाश्त भी कहाँ जाता है | मानव में कुछ बातों को याद रखने के लिये मष्तिस्क होता है , उसी प्रकार Computer में डाटा को याद रखने के लिए मेमोरी ( Memory)   होती हैं | यह मेमोरी C.P.U का अभिन्न अंग है , इसे Computer की मुख्य मेमोरी ( Main memory), आंतरिक मेमोरी ( Internal Memory), या प्राथमिक मेमोरी ( Primary Memory) भी कहते हैं | “ किसी भी निर्देश , सूचना , अथवा परिणामों को स्टोर   करके रखना मेमोरी कहलाता हैं |” prakash group of institution, कंप्यूटरो में एक से अधिक मेमोरी होती है हम उनको सामान्यतः प्राथमिक ( Primary) व द्वितीयक ( Secondary) मेमोरी के रूप में वर्गीकृत कर सकते है  प्राथमिक मेमोरी अस्थिर ( Volatile) तथा स्थिर ( Non-Volatile) दोनों प्रकार कि होती है | अस्थिर मेमोरी ( Temprery Memory) डेटा को अस्थाई रूप से कंप्यूटर ऑन होने से लेकर कंप्यूटर बंद होने तक ही रखते है अर्थात कंप्यूटर अचानक बंद होने या बिजली के जाने पर कंप्यूटर से डाटा...

Truecaller क्या है ?

Truecaller ek aise application hai jo aaj puri duniya me use ho raha hai. Aapke mobile par dinbhar bahut se logo ke phone aate honge usme kuch number hota hai jinhe aap jante hai aur bahut se aise hote hai jo bilkul unknown hota hai yani ki vo aapke phone ke contacts me save nahi rehta hai. Jab kabhi kisi anjaan mobile(unknown) number se aapke mobile pe call aati hai to aap yeh chahte hai ki vo mobile number kis ke naam se hai aur uska location kya hai vo malum kar sake aur iske liye aaj ke samay me sabse asaan sa upay hai Truecaller. Truecaller ek aise application hai jisse aap apne mobile me install karke kisi bhi unknown number se aaye call ki jankari le sakti hai jaise ki vo number kis ke naam se hai aur uska location kya hai. Agar aapke pas mobile phone nahi hai to aap apne computer me bhi iska use kar sakte hai yani ki iss app ka web aur smartphone dono me use kiya ja sakta hai Aaj ke samay lagbhag har smartphone user ke mobile me Truecaller app install rehta hai. Agar abhi ...