Skip to main content

Introduction of computer



What is computer? (कंप्यूटर क्या है?)
A computer is an electronic device that manipulates information, or data. It has the ability to store, Receive, and process data. You may already know that you can use a computer to type documents, send email, play games, and browse the Web. You can also use it to edit or create spreadsheets, presentations, and even videos.

इनपुट  
प्रोसेस
आउटपुट
 

 

 

 

 


इनपुट-

A computer accept data and instruction (Input)

Process- Some calculation and logical operation are performed on Data by executing the program this activity are also known as processing   

Output- After the processing  the data the final result of processing is called is out put

 

 

 

 

 

Computer System Concept (कंप्यूटर की

अवधारणा)

एक या एक से अधिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यरत इकाइयों के समूह को एक “System” कहते हैं| जैसे – Hospital एक System है जिसकी इकाइयां (units) Doctor, Nurse, Medical, Treatment, Operation, Peasant आदि हैं इसी प्रकार Computer भी एक System के रूप में कार्य करता है जिसके निम्नलिखित भाग हैं|
  • Hardware
  • Software
  • User
Hardware:-  Computer के वे भाग जिन्हें हम छु सकते है देख सकते है Hardware कहलाते हैं| जैसे-Keyboard, Mouse, Printer, Scanner, Monitor, C.P.U. etc.
 computer hardware is the collection of physical components that constitute a computer system. Computer hardware is the physical parts or components of a computer, such as monitorkeyboardcomputer data storagegraphic cardsound cardmotherboard,

Software:- Computer के वे भाग जिन्हें हम छु नहीं सकते सिर्फ देख सकते हैं सॉफ्टवेयर (Software) कहलाते हैं| जैसे- MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, Photoshop, PageMaker etc.

Comments

Popular posts from this blog

CPU (सीपीयू) (Central Processing Unit)

CPU kya hai CPU की जानकारी हिंदी में CPU kya hai jankari hindi me , cpu ka pura nam kya hai, cpu full form in hindi. Cpu kise kahte hai, what is cpu in hindi,  computer me cpu ka kya kary hai. Definition in hindi, Description of CPU all parts, Central Processing Unit, CPU and its parts. prakash group of institution, CPU की जानकारी हिंदी में- नमस्कार स्वागत है आपका हिंदी ब्लॉग prakashgroupofinstitution.blogspot.in   पर आपको कंप्यूटर से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां इस ब्लॉग पर दी गयी है जैसे कंप्यूटर का इतिहास , कंप्यूटर क्या है ,  माउस क्या है  ,  कीबोर्ड क्या है  आदि इस पोस्ट में CPU के बारे में जानकारी दी गयी है जैसे CPU का पूरा नाम CPU क्या है , CPU के कौन कौन से कार्य हैं , CPU के मुख्य भाग कितने है और CPU कितने पार्टों से मिलकर बना होता है, तो आइये देखते हैं CPU पर यह पोस्ट- CPU (सीपीयू)- CPU जिसका पूरा नाम है Central Processing Unit  और इसे हिंदी में केंद्रीय प्रचालन...

कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी क्‍या होती है ? - What is Secondary Memory in Hindi

prakash group of institution सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) को अलग से जोडा जाता है और यह स्‍टोरेज के काम आती है तो इसे सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस भी कहते हैं , प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) के अपेक्षा इसकी गति कम होती है लेकिन इसकी Storage क्षमता प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) अधिक होती है और जरूरत पडने पर इसे अपग्रेड (घटाया या बढाया) किया जा सकता है , आईये जानते हैं सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) कितने प्रकार की होती है - 1.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) 2.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय डिस्क ( Megnetic Disk)  3.             ऑप्टिकल डिस्क ( Optical Disk) 4.             यूऍसबी फ्लैश ड्राइव ( USB Flash Drive) 1- मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) यह देखने में किसी पुराने जमाने के टेप रिकार्डर की कैस...

computer Fundamental 5 (Printer)

sudama market, Kohandaur, Uttar Pradesh 230401, India प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस ( Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट ( Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी ( Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट ( Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर ( Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर ( Printer) में ही स्टोर ( Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर ( Printer) में भी एक मेमोरी ( Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं | “ प्रिंटर ( Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस ( Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी  (Soft Copy) को हार्ड कॉपी ( Hard Copy) में परिवर्तित ( Convert) करता हैं |” प्रिंटिंग विधि ( Printing Method):-  प्रिंटिंग ( Printing) में प्रिंट करने की विधि बहुत महत्वपूर्ण कारक है प्रिंटिंग विधि ( Printing Method) दो प्रकार की इम्पैक्ट प्रिंटिंग ( Impact Printing)  तथा नॉन-...