Skip to main content

कंप्यूटर मेमोरी.......

यह Device Input Device के द्वारा प्राप्त निर्देशों को Computer में संग्रहण (Store) करके रखता है इसे Computer की याददाश्त भी कहाँ जाता है| मानव में कुछ बातों को याद रखने के लिये मष्तिस्क होता है, उसी प्रकार Computer में डाटा को याद रखने के लिए मेमोरी (Memory)  होती हैं| यह मेमोरी C.P.U का अभिन्न अंग है,इसे Computer की मुख्य मेमोरी (Main memory), आंतरिक मेमोरी (Internal Memory), या प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory) भी कहते हैं|


किसी भी निर्देश, सूचना, अथवा परिणामों को स्टोर करके रखना मेमोरी कहलाता हैं|”

prakash group of institution,
prakash group of institution,



कंप्यूटरो में एक से अधिक मेमोरी होती है हम उनको सामान्यतः प्राथमिक (Primary) व द्वितीयक (Secondary) मेमोरी के रूप में वर्गीकृत कर सकते है  प्राथमिक मेमोरी अस्थिर (Volatile) तथा स्थिर (Non-Volatile) दोनों प्रकार कि होती है| अस्थिर मेमोरी (Temprery Memory) डेटा को अस्थाई रूप से कंप्यूटर ऑन होने से लेकर कंप्यूटर बंद होने तक ही रखते है अर्थात कंप्यूटर अचानक बंद होने या बिजली के जाने पर कंप्यूटर से डाटा नष्ट हो जाता है स्थिर मेमोरी (Permanent Memory) आपके कंप्यूटर को प्रारंभ करने में सहायक होती हैं| इसमें कुछ अत्यंत उपयोगी फर्मवेयर होते है जो कंप्यूटर को बूट करने में मदद करते है बूटिंग कंप्यूटर को शुरू करने कि प्रक्रिया को कहा जाता है इसे मुख्य मेमोरी कहा जाता हैं| द्वितीयक संग्रहण वह है जो हमारे डाटा को लंबे समय तक रखता है द्वितीयक संग्रहण कई रूपों में आते हैं| फ्लोपी डिस्क, हार्ड डिस्क, सी.डी. आदि |
बिट अथवा बाइट:-  मेमोरी में स्टोर किया गया डाटा 0 या 1 के रूप में परिवर्तित हो जाता है 0 तथा 1 को संयुक्त रूप से बाइनरी डिजिट कहा जाता हैं| संक्षेप में इन्हें बिट भी कहा जाता हैं| यह बिट कंप्यूटर कि मेमोरी में घेरे गे स्थान को मापने की सबसे छोटी इकाई होती हैं|
8 Bits = 1 Bytes
1024 Bytes = 1 Kilobyte (1 KB)

1024 KB = 1 Megabyte (1MB)
1024 MB = 1 Gigabyte (1 GB)
1024 GB = 1 Terabyte (1 TB)
मेमोरी दो प्रकार की  होती हैं|
1.     प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory)
2.     सेकंडरी मेमोरी (Secondary Memory)
Primary Memory:-
Memory कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है जहाँ डाटा, सूचना, एवं प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहते है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध रहते है यह मेमोरी अस्थिर मेमोरी होती है क्योकि इसमें लिखा हुआ डाटा कंप्यूटर बंद होने या बिजली के जाने पर मिट जाता है प्राइमरी मेमोरी कहलाती हैं| इसे प्राथमिक मेमोरी या मुख्य मेमोरी भी कहते हैं|

प्राइमरी मेमोरी मुख्यतः दो प्रकार की होती है
रैम (RAM)
रोम (ROM)
RAM (Random Access Memory):- 
RAM  या Random Access Memory कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी (Temprery Memory) होती हैं| की-बोर्ड या अन्य किसी इनपुट डिवाइस से इनपुट किया गया डाटा प्रक्रिया से पहले रैम में ही संगृहीत किया जाता है और सी.पी.यू. द्वारा आवश्यकतानुसार वहाँ से प्राप्त किया जाता है रैम में डाटा या प्रोग्राम अस्थाई रूप से संगृहीत रहता है कंप्यूटर बंद हो जाने या विजली चले जाने पर रैम में संगृहीत (Store) डाटा मिट जाता हैं| इसलिए रैम को Volatile या अस्थाई मेमोरी कहते है रैम की क्षमता या आकार कई प्रकार के होते है जैसे कि- 4 MB, 8 MB, 16 MB, 32 MB, 64 MB, 128 MB, 256 MB आदि | रैम तीन प्रकार कि होती हैं|
1.     Dynamic RAM
2.     Synchronous RAM
3.     Static RAM
  • Dynamic RAM:- Dynamic RAM को संक्षिप्त में डीरैम (DRAM) कहा जाता हैं| रैम (RAM) में सबसे अधिक साधारण डीरैम (DRAM) है तथा इसे जल्दी जल्दी रिफ्रेश (Refresh) करने कि आवश्यकता पड़ती हैं| रिफ्रेश का अर्थ यहाँ पर चिप को विधुत अवशेषी करना होता है यह एक सेकंड में लगभग हजारों बार रिफ्रेश होता है तथा प्रत्येक बार रिफ्रेश होने के कारण यह पहले कि विषय वस्तु को मिटा देती है इसके जल्दी जल्दी रिफ्रेश होने के कारण इसकी गति (Speed) कम होती हैं|
  • Synchronous RAM:- Synchronous RAM  डीरैम(DRAM) कि अपेक्षा ज्यादा तेज हैं| इसकी तेज गति का कारण यह है कि यह सी.पी.यू. की घडी कि गति के अनुसार Refresh होती हैं| इसीलिए ये डीरैम कि अपेक्षा डाटा (Data) को तेजी से स्थानांतरित (Transfer) करता हैं|
  • Static RAM:- Static RAM ऐसी रैम है जो कम रिफ्रेश होती हैं| कम रिफ्रेश (Refresh) होने के कारण यह डाटा को मेमोरी में अधिक समय तक रखता हैं| डीरैम की अपेक्षा एस-रैम तेज तथा महँगी होती हैं|
ROM (Read only memory):- रोम का पूरा नाम रीड ऑनली मेमोरी होता हैं| यह स्थाई मेमोरी (Permanent memory) होती है जिसमे कंप्यूटर के निर्माण के समय प्रोग्राम Store कर दिये जाते हैं| इस मेमोरी में Store प्रोग्राम परिवर्तित और नष्ट नहीं किये जा सकते है, उन्हें केवल पढ़ा जा सकता हैं| इसलिए यह मेमोरी रीड ऑनली मेमोरी कहलाती हैंकंप्यूटर का स्विच ऑफ होने के बाद भी रोम में संग्रहित डाटा नष्ट नहीं होता हैं| अतः रोम नॉन-वोलेटाइल या स्थाई मेमोरी कहलाती हैं| रोम के विभिन्न प्रकार होते है जो निम्नलिखित है
1.     PROM (Programmable Read Only Memory)
2.     EPROM (Erasable Programmable Read Only Memory)
3.     EEPROM (Electrical Programmable Read Only Memory)

  • PROM:- PROM का पूरा नाम Programmable Read Only Memory होता है यह एक ऐसी मेमोरी है इसमें एक बार डाटा संग्रहित (Store) होने के बाद इन्हें मिटाया नहीं जा सकता और न ही परिवर्तन (Change) किया जा सकता हैं|
  • EPROM:- EPROM का पूरा नाम Erasable Programmable Read Only Memory होता है यह प्रोम (PROM) की तरह ही होता है लेकिन इसमें संग्रहित प्रोग्राम (Store Program) को पराबैगनी किरणों (Ultraviolet rays) के द्वारा ही मिटाया जा सकता है और नए प्रोग्राम संग्रहित (Store) किये जा सकते हैं|
  • EEPROM:- EEPROM का पूरा नाम Electrical Programmable Read Only Memory होता हैं| एक नई तकनीक इ-इप्रोम (EEPROM) भी है जिसमे मेमोरी से प्रोग्राम को विधुतीय विधि से मिटाया जा सकता हैं|

                                   कैश मेमोरी 


prakash group of institution,
Memory Cache – Memory cache ज्यादा effective होती है क्योकि ज्यादातर programs same data एवं instructions को बार बार access करते है| Memory Cache को cache store या RAM cache भी कहते है जो की memory का ही portion होती है | इसमे ज्यादा से ज्यादा इनफार्मेशन को slower and cheaper dynamic RAM (DRAM) मे रखने की जगह SRAM (जो की high-speed static RAM होती है) मे स्टोर किया जाता है इसलिए ही ये फ़ास्ट एंड इफेक्टिव होती है 
आप लोगो को ये पोस्ट के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे


                           धन्यबाद


Comments

Popular posts from this blog

CPU (सीपीयू) (Central Processing Unit)

CPU kya hai CPU की जानकारी हिंदी में CPU kya hai jankari hindi me , cpu ka pura nam kya hai, cpu full form in hindi. Cpu kise kahte hai, what is cpu in hindi,  computer me cpu ka kya kary hai. Definition in hindi, Description of CPU all parts, Central Processing Unit, CPU and its parts. prakash group of institution, CPU की जानकारी हिंदी में- नमस्कार स्वागत है आपका हिंदी ब्लॉग prakashgroupofinstitution.blogspot.in   पर आपको कंप्यूटर से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां इस ब्लॉग पर दी गयी है जैसे कंप्यूटर का इतिहास , कंप्यूटर क्या है ,  माउस क्या है  ,  कीबोर्ड क्या है  आदि इस पोस्ट में CPU के बारे में जानकारी दी गयी है जैसे CPU का पूरा नाम CPU क्या है , CPU के कौन कौन से कार्य हैं , CPU के मुख्य भाग कितने है और CPU कितने पार्टों से मिलकर बना होता है, तो आइये देखते हैं CPU पर यह पोस्ट- CPU (सीपीयू)- CPU जिसका पूरा नाम है Central Processing Unit  और इसे हिंदी में केंद्रीय प्रचालन...

कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी क्‍या होती है ? - What is Secondary Memory in Hindi

prakash group of institution सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) को अलग से जोडा जाता है और यह स्‍टोरेज के काम आती है तो इसे सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस भी कहते हैं , प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) के अपेक्षा इसकी गति कम होती है लेकिन इसकी Storage क्षमता प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) अधिक होती है और जरूरत पडने पर इसे अपग्रेड (घटाया या बढाया) किया जा सकता है , आईये जानते हैं सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) कितने प्रकार की होती है - 1.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) 2.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय डिस्क ( Megnetic Disk)  3.             ऑप्टिकल डिस्क ( Optical Disk) 4.             यूऍसबी फ्लैश ड्राइव ( USB Flash Drive) 1- मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) यह देखने में किसी पुराने जमाने के टेप रिकार्डर की कैस...

computer Fundamental 5 (Printer)

sudama market, Kohandaur, Uttar Pradesh 230401, India प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस ( Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट ( Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी ( Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट ( Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर ( Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर ( Printer) में ही स्टोर ( Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर ( Printer) में भी एक मेमोरी ( Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं | “ प्रिंटर ( Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस ( Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी  (Soft Copy) को हार्ड कॉपी ( Hard Copy) में परिवर्तित ( Convert) करता हैं |” प्रिंटिंग विधि ( Printing Method):-  प्रिंटिंग ( Printing) में प्रिंट करने की विधि बहुत महत्वपूर्ण कारक है प्रिंटिंग विधि ( Printing Method) दो प्रकार की इम्पैक्ट प्रिंटिंग ( Impact Printing)  तथा नॉन-...