Skip to main content

मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए

अक्सर लोग स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से परेशान रहते हैं| उस वक्त या तो आप फोन को रिस्टार्ट करते हैं या फिर थोड़ा इंतजार करते हैं कि कुछ देर में यह ठीक हो जाएगा। एक बार हैंग की समस्या शुरू हो गई तो फिर अक्सर यह परेशान करने लगती है। परंतु इस समस्या का समाधान है और आप आसानी से अपने फोन को ठीक कर सकते हैं। 
इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ उपाए लाएं हैं जिससे आप अपने फोन की हैंग होने की समस्या से निजात पास सकते हैं:

फोन मैमोरी को करें खाली

एंड्रायड फोन के उपयोग के दौरान अक्सर अनचाहा डाटा फोन की कैशे मैमोरी में इंस्टॉल हो जाता है। एंड्रायड फोन में ब्राउजर, एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान कुछ अनचाहा डाटा कैशे मैमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जैसे-जैसे भरने लगता है वैसे-वैसे फोन धीमा होने लगता है और हैंग की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में आप कैशे मैमोरी को डीलीट कर फोन हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं। कैशे मैमोरी का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर स्टोरेज में मिलेगा।

मैमोरी कार्ड में एप्लिकेशन को करें मूव और इंस्टाॅल

आपके स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी यदि कम है तो कोशिश करें कि डाटा कार्ड में ही एप्लिकेशन और गेम को स्टोर करें। वहीं यदि फोन में ढेर सारे एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल है तो कुछ को आप मैमोरी कार्ड में मूव कर सकते हैं। फोन की सेटिंग में एप्लिकेशन मैनेजर में आपको यह विकल्प दिखाई देगा। याद रहे कि फोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण इंटरनल मैमोरी का भरना होता है।

क्लाउड स्टोरेज
एंड्रायड स्मार्टफोन में डाटा स्टोर के लिए क्लाउड स्टोरेज भी बेहतर विकल्प है। ऐसे फाइल फोल्डर जिनका उपयोग आप बेहद कम करते हैं उन्हें क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली होगी। परंतु इस बात का ध्यान रहे कि क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्राॅप बाॅक्स इत्यादि क्लाउड स्टोरेज एप्ल्किेशन हैं।
फैक्ट्री डाटा रिसेट
यदि इन चीजों से भी फोन में हैंग की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप इसे फैक्ट्री डाटा रिसेट कर सकते हैं। परंतु फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से आपके फोन में उपलब्ध सभी डाटा नष्ट हो जाएंगे| इससे पहले अपने फोन के डाटा का बैकअप जरूर ले लें। एंड्रायड स्मार्टफोन में सेटिंग में बैकअप एंड रिसेट के अंदर फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प मिलेगा। इससे फोन में उपलब्ध सभी अनचाहा डाटा नष्ट हो जाएगा और आपके स्मार्टफोन का परफाॅर्मेंस बेहतर हो जाएगा।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

CPU (सीपीयू) (Central Processing Unit)

CPU kya hai CPU की जानकारी हिंदी में CPU kya hai jankari hindi me , cpu ka pura nam kya hai, cpu full form in hindi. Cpu kise kahte hai, what is cpu in hindi,  computer me cpu ka kya kary hai. Definition in hindi, Description of CPU all parts, Central Processing Unit, CPU and its parts. prakash group of institution, CPU की जानकारी हिंदी में- नमस्कार स्वागत है आपका हिंदी ब्लॉग prakashgroupofinstitution.blogspot.in   पर आपको कंप्यूटर से सम्बंधित बहुत सी जानकारियां इस ब्लॉग पर दी गयी है जैसे कंप्यूटर का इतिहास , कंप्यूटर क्या है ,  माउस क्या है  ,  कीबोर्ड क्या है  आदि इस पोस्ट में CPU के बारे में जानकारी दी गयी है जैसे CPU का पूरा नाम CPU क्या है , CPU के कौन कौन से कार्य हैं , CPU के मुख्य भाग कितने है और CPU कितने पार्टों से मिलकर बना होता है, तो आइये देखते हैं CPU पर यह पोस्ट- CPU (सीपीयू)- CPU जिसका पूरा नाम है Central Processing Unit  और इसे हिंदी में केंद्रीय प्रचालन...

कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी क्‍या होती है ? - What is Secondary Memory in Hindi

prakash group of institution सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) को अलग से जोडा जाता है और यह स्‍टोरेज के काम आती है तो इसे सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस भी कहते हैं , प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) के अपेक्षा इसकी गति कम होती है लेकिन इसकी Storage क्षमता प्राइमरी मेमोरी ( Primary Memory) अधिक होती है और जरूरत पडने पर इसे अपग्रेड (घटाया या बढाया) किया जा सकता है , आईये जानते हैं सेकेंडरी मेमोरी ( Secondary Memory) कितने प्रकार की होती है - 1.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) 2.             मैग्नेटिक/चुम्बकीय डिस्क ( Megnetic Disk)  3.             ऑप्टिकल डिस्क ( Optical Disk) 4.             यूऍसबी फ्लैश ड्राइव ( USB Flash Drive) 1- मैग्नेटिक/चुम्बकीय टेप ( Magnetic Tape) यह देखने में किसी पुराने जमाने के टेप रिकार्डर की कैस...

computer Fundamental 5 (Printer)

sudama market, Kohandaur, Uttar Pradesh 230401, India प्रिंटर एक ऑनलाइन आउटपुट डिवाइस ( Online Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट ( Output) की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी ( Hard Copy) कहलाती है कंप्यूटर से जानकारी का आउटपुट ( Output) बहुत तेजी से मिलता है और प्रिंटर ( Printer) इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को प्रिंटर ( Printer) में ही स्टोर ( Store) किया जा सके इसलिये प्रिंटर ( Printer) में भी एक मेमोरी ( Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं | “ प्रिंटर ( Printer) एक ऐसा आउटपुट डिवाइस ( Output Device) है जो सॉफ्ट कॉपी  (Soft Copy) को हार्ड कॉपी ( Hard Copy) में परिवर्तित ( Convert) करता हैं |” प्रिंटिंग विधि ( Printing Method):-  प्रिंटिंग ( Printing) में प्रिंट करने की विधि बहुत महत्वपूर्ण कारक है प्रिंटिंग विधि ( Printing Method) दो प्रकार की इम्पैक्ट प्रिंटिंग ( Impact Printing)  तथा नॉन-...